भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बछड़ों का कूच / बैर्तोल्त ब्रेष्त / उज्ज्वल भट्टाचार्य
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 05:50, 26 जून 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=बैर्तोल्त ब्रेष्त |अनुवादक=उज्ज...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
ढोलक के बोल पर
बछड़े हैं जाते
ढोलक की खाल वे
ख़ुद ही हैं जुटाते
हाँके कसाई । आँखों को मींच
बछड़े के क़दम बढ़े शान्त ।
जिन बछड़ों के ख़ून रहे धरती को सींच
वे बनाते चले उसके संग पाँत ।
हाथ तने ऊपर हैं
देखे हर कोई
उँगलियाँ हैं उन्होंने
ख़ून ही से धोईं
हाँके कसाई । आँखों को मींच
बछड़े के क़दम बढ़े शान्त ।
जिन बछड़ों के ख़ून रहे धरती को सींच
वे बनाते चले उसके संग पाँत ।
ख़ून सने परचम पे
मुड़ी है सलीब
फन्दा ये कैसा है
जाने क्या ग़रीब
हाँके कसाई । आँखों को मींच
बछड़े के क़दम बढ़े शान्त ।
जिन बछड़ों के ख़ून रहे धरती को सींच
वे बनाते चले उसके संग पाँत ।
रचनाकाल : 1934
मूल जर्मन भाषा से अनुवाद : उज्ज्वल भट्टाचार्य