भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

वक्त की तक़ली पर ख़ुद से ही टांग लिया ख़ुद को / शोभना 'श्याम'

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:16, 26 जून 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शोभना 'श्याम' |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKC...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

वक्त की तक़ली पर ख़ुद से ही टांग लिया ख़ुद को
रेशा रेशा रोज़ ज़िन्दगी काते है मुझको

इतनी काँपी भाग की ऊँगली हौंसला भी छूटा
फिसली तक़ली हाथ से धागा बार-बार टूटा
कैसे अनाड़ी हाथों में रब छोड़ दिया मुझको

चुकती जाती उम्र की पूनी हाथ न कुछ आया
एक पहरन बनने लायक सूत न कत पाया
फटी चदरिया ओढ़ उम्मीदें ताकें है मुझको

एक हठीली आस अभी तक वक़्त से लड़ती है
सधेगी तक़ली इक न इक दिन हर पल कहती है
एक इसी विश्वास पर फिर से जोड़ लिया ख़ुद को

रेशा रेशा रोज़ ज़िन्दगी काते है मुझको