भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अपना कल हम आप सवारें / शोभना 'श्याम'

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:32, 26 जून 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शोभना 'श्याम' |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKC...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अपना कल हम आप सवारें
क्यों हम अपने हाथ पसारें

किसके पीछे भाग रहे हैं
रुक के कुछ पल आज विचारें

धरती माँ है आस लगाए
आओ इसका क़र्ज़ उतारें

यादों की वीथी में भटके
दिल को सुबहोशाम पुकारें

नेह न रिश्तों से रिस जाए
मन की अपने पाट दरारें

कोई तो ख़्वाबों से कह दे
चादर जितने पाँव पसारें

पर उपदेश कुशल बहुतेरे
अपने को भी कभी सुधारें

खुदगर्ज़ी का आलम ऐसा
नेकी का सब दाम नकारें

कौन हरा सकता है किसको
मन के हारे ही सब हारें

चलन ये कैसा बेढब आया
धन के दर पर प्रेम को वारें

कौन खिलाये उस गुलशन को
रूठी जिससे रहें बहारें

श्याम बजा फिर बासुरी ऐसी
सुन के जिसको तन मन वारें