भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कैलेण्डर / कौशल किशोर
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:57, 26 जून 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कौशल किशोर |अनुवादक= |संग्रह=नयी श...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
वर्ष के अन्त में
वह कमरे के तमाम
पुराने कैलेन्डरों की जगह
रंग-बिरंग के नये वर्ष के
नये कैलेन्डर टांग दिया करता है
मगर
अपने जीवन के साथ जुड़े
असन्तोष
घृणा
उपेक्षा व क्षोभ के
किसी कैलेन्डर को नहीं हटा पाता
और सांस बन्द किए
असमर्थता
बेकारी
लाचारी के तमाम कैलेन्डरों को
दिन रात निहारता रहता
देर तक
इसमें कभी पत्नी के पिचके गालों के चित्र
कभी बच्चों की सूखी मुस्कान
'खों खों' पिता कि दर्दनाक आवाज
और कभी बनिये धोबी कपड़ेवाले...
ऐसे ही अनेक में एक
और एक में अनेक चेहरे उभरते रहते।