भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तू ही तो रहा / राम सेंगर

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:30, 28 जून 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राम सेंगर |अनुवादक= |संग्रह=शेष रह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

दादा की अर्थी के
अगले दो बदहवास लोगों में एक ।
तू ही तो रहा रामटेक !

गमछा ठूँसे मुँह में
हूकरी दबाते
अपनी बेहाली में पास आ चिता के
सब आग उतारी
अपलक आँखों के ज़रिये सीने में ।
फफक-फफक दुहराई
स्यार ने प्रतिज्ञा
प्रज्वलित हुआ भीतर व्यामोहों का कूड़ा
झलझला उठीं चीज़ें
माथे से चुए पसीने में ।

कितना किस हल्ले में
क्या टूटा, क्या फूटा
भावुकता के अज़ब झमेले हैं
उठ भैया
आगे की गति अपनी देख ।