भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
लुका-छिपी / नरेन्द्र कुमार
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 06:14, 29 जून 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नरेन्द्र कुमार |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
बिटिया ...
घर से निकलती है
घूम-घाम
वापस आ
पिता की आँखों में
ढूँढ़ती है कुछ
पिता भी लौटे हैं अभी
बिटिया को अपनी ओर
ग़ौर से ताकते देख
चौंकते नहीं
बस, हौले–से मुस्कुरा देते हैं
हाँ,
शुरू में चौंके थे ज़रूर
उन्होंने भी
महसूस किया है इधर ...
बिटिया की आँखों ने
देखना अधिक,
बोलना कुछ कम कर दिया है