भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सिन्दूरी धूप / उत्तिमा केशरी
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 07:14, 29 जून 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=उत्तिमा केशरी |अनुवादक= |संग्रह= }} {...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
कई दिनों से उदास हैं
शीला की नीली आँखें,
वह अब कतराने लगी है
दवाइयों के प्रहार से।
वह
शेष बची, अल्प ज़िन्दगी को
अपने स्वत्व में जीना चाहती है
शीला का मंगेतर देवांश
जब से तैयार हुआ है
सात फेरे के लिए
चमक उठी हैं
कनपटी के नसें
शाम की सिन्दूरी रोशनी में
और कपोलों में मानो
घुल गया है केसर।
वह
जीवन-मृत्यु के
मिलन के इन क्षणों में
और
पूरे ब्रह्माण्ड को साक्षी रख
समा जाना चाहती है
एक दूजे में।