भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

इतना तो विश्वास करो / कमलेश द्विवेदी

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:29, 30 जून 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कमलेश द्विवेदी |अनुवादक= |संग्रह=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

भले न मेरी ख़ातिर कोई काम आम या ख़ास करो।
मैं तुमसे कुछ झूठ न कहता इतना तो विश्वास करो।

माना कभी अकारण तुमसे
कोई बात छिपा ली होगी।
पर जब तुमने पूछा होगा
सच्ची बात बता दी होगी।
जानबूझ कर कुछ न छिपाता इसका तो अहसास करो।
मैं तुमसे कुछ झूठ न कहता इतना तो विश्वास करो।

जब अपने हो तुम न करोगे
गैर कहाँ विश्वास करेगा।
हर कोई मेरी सच्चाई
का केवल उपहास करेगा।
कोई और भले ही कर ले तुम न कभी उपहास करो।
मैं तुमसे कुछ झूठ न कहता इतना तो विश्वास करो।

एक तुम्हीं हो जिसके आगे
मैंने दिल की पुस्तक खोली।
जो न किसी से कही कभी भी
वो हर बात तुम्हीं से बोली।
अब सब कुछ तुम पर है चाहे फेल करो या पास करो।
मैं तुमसे कुछ झूठ न कहता इतना तो विश्वास करो।