भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हुये तुम क्यों इतने मजबूर / कमलेश द्विवेदी

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:12, 1 जुलाई 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कमलेश द्विवेदी |अनुवादक= |संग्रह=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कभी रहे तुम पास हमारे अब हो कितनी दूर।
हुये तुम क्यों इतने मजबूर।

हँसते-रोते, जगते-सोते
तुमको याद किया है।
तुमको याद किया है हमने
क्या अपराध किया है।
अगर यही अपराध सज़ा तुम हमको दो भरपूर।
हुये तुम क्यों इतने मजबूर।

हरदम साथ रहेंगे हम-तुम
ऐसे ख़्वाब दिखाये।
मगर अचानक डोर तोड़ दी
पतँग कहाँ अब जाये।
एक वार से किये हमारे सपने चकनाचूर।
हुये तुम क्यों इतने मजबूर।

भौंरा तो कलियों के सँग ही
गीत प्रीत के गाता।
शायद तुमने जोड़ लिया है
नई कली से नाता।
और बन गये हो उसके ही तुम सुह़ाग-सिंदूर।
हुये तुम क्यों इतने मजबूर।