भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

उससे क्या रिश्ता-नाता है / कमलेश द्विवेदी

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:20, 1 जुलाई 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कमलेश द्विवेदी |अनुवादक= |संग्रह=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

वो आता है तो भाता है जाता है बहुत रुलाता है।
मैं अक्सर सोचा करता हूँ-उससे क्या रिश्ता-नाता है।

मैं उससे मिलकर गीत लिखूँ
मैं उससे मिलकर ग़ज़ल कहूँ।
कुछ और न मुझको याद रहे
जब भी मैं उसके साथ रहूँ।
उसकी ख़ुशियाँ दें ख़ुशी मुझे ग़म उसका ग़म पहुँचाता है।
मैं अक्सर सोचा करता हूँ-उससे क्या रिश्ता-नाता है।

पहले भी अक्सर आता था
अब भी ख़्वाबों में आये वो।
दिल चुरा लिया था पहले ही
अब नींद चुरा ले जाये वो।
पर जब-जब उसको चोर कहूँ-वो हँसता है मुस्काता है।
मैं अक्सर सोचा करता हूँ-उससे क्या रिश्ता-नाता है।

मेरा तन मेरा है लेकिन
मन की तो उससे यारी है।
वो रिश्तेदार नहीं फिर भी
उससे कुछ रिश्तेदारी है।
यह जटिल पहेली दिल समझे लेकिन दिमाग़ चकराता है।
मैं अक्सर सोचा करता हूँ-उससे क्या रिश्ता-नाता है।