भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मेरा गीत उदास न होगा / कमलेश द्विवेदी
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:24, 1 जुलाई 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कमलेश द्विवेदी |अनुवादक= |संग्रह=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
जाओ पर कल यह न सोचना-कोई मेरे पास न होगा।
मेरी ग़ज़ल उदास न होगी मेरा गीत उदास न होगा।
जैसे कल तुम मुझे मिले थे
कल फिर कोई मिल जायेगा।
मन का उपवन आज खिला है
तो फिर कल भी खिल जायेगा।
जैसे आज ख़ास तुम मेरे क्या कल कोई ख़ास न होगा।
मेरी ग़ज़ल उदास न होगी मेरा गीत उदास न होगा।
वैसे जब तुम साथ नहीं थे
तब क्या मैं तनहा रहता था।
जीवन की धारा में तब भी
मैं कविता के सँग बहता था।
तुम तनहा हो सकते हो पर मुझको यह अहसास न होगा।
मेरी ग़ज़ल उदास न होगी मेरा गीत उदास न होगा।
कोई कितना हो नज़दीकी
मगर छोड़कर जा सकता है।
जितना साथ निभाती कविता
उतना कौन निभा सकता है।
मैंने कविता जी है शायद तुमको यह आभास न होगा।
मेरी ग़ज़ल उदास न होगी मेरा गीत उदास न होगा।