भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

काबिज़ याद तुम्हारी है / कमलेश द्विवेदी

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:25, 1 जुलाई 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कमलेश द्विवेदी |अनुवादक= |संग्रह=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

लाख भुलाना चाहूँ तुमको पर मेरी लाचारी है।
मेरे दिल की हर धड़कन पर काबिज़ याद तुम्हारी है।

जाने कैसे लोग किसी के
बिना ज़िया करते हैं।
जाने कैसे लोग किसी को
भुला दिया करते हैं।
तुम्हें भुलाकर जीना मेरी ख़ातिर तो दुश्वारी है।
मेरे दिल की हर धड़कन पर काबिज़ याद तुम्हारी है।

तुम्हें भुलाने का प्रयास तो
कितनी बार किया है।
लेकिन मैंने हर प्रयास, अब
तक बेकार किया है।
बार-बार अपने ही दिल से खाई मात करारी है।
मेरे दिल की हर धड़कन पर काबिज़ याद तुम्हारी है।

माना समय गुज़र जायेगा
आहिस्ता-आहिस्ता।
पर क्या कभी ख़त्म हो सकता
दिल-धड़कन का रिश्ता।
जब तक यह रिश्ता है क़ायम, अपनी रिश्तेदारी है।
मेरे दिल की हर धड़कन पर काबिज़ याद तुम्हारी है।