भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आज नहीं तो कल आओगे / कमलेश द्विवेदी
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:33, 1 जुलाई 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कमलेश द्विवेदी |अनुवादक= |संग्रह=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
लाख रोकना चाहो ख़ुद को पर तुम रोक नहीं पाओगे।
आज नहीं तो कल आओगे।
अब तक रस्ता देख रहे हैं
कल भी रस्ता देखेंगे हम।
सूखा मौसम देख रहे हैं
मेघ बरसता देखेंगे हम।
मन की धरा हुई जो प्यासी बनकर तुम बादल आओगे।
आज नहीं तो कल आओगे।
कैसे कह दें याद तुम्हारी
करने को बेचैन न आये।
जो न दिखाये ख़्वाब तुम्हारे
ऐसी कोई रैन न आये।
जिस दिन होंगी सूनी आँखें बनकर तुम काजल आओगे।
आज नहीं तो कल आओगे।
अपने दिल के ज़ख्मों को हम
अभी छुपाये रह सकते हैं।
दर्द अभी है सीमाओं में
दर्द अभी हम सह सकते हैं।
धूप दर्द की तेज़ हुई तो बनकर तुम आँचल आओगे।
आज नहीं तो कल आओगे।