भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तुम मेरे सपनों में आते / कमलेश द्विवेदी

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:42, 1 जुलाई 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कमलेश द्विवेदी |अनुवादक= |संग्रह=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तुम मेरे सपनों में आते सच-सच तुम्हें बताता हूँ।
कभी तुम्हारे सपनों में क्या बोलो मैं भी आता हूँ?

कितनी-कितनी खुशियों वाली
मेरी वे सब रातें होतीं।
जिन रातों में घंटों-घंटों
तुमसे दिल की बातें होतीं।
सपनों में वह भी कह देता जिसे न यों कह पाता हूँ।
तुम मेरे सपनों में आते सच-सच तुम्हें बताता हूँ।

सिर्फ़ रात ही नहीं मुझे वो
दिन भी बहुत सुहाना लगता।
क्या बतलाऊँ कितना अच्छा
मुझे तुम्हारा आना लगता।
अगर हक़ीक़त में न मिल सकूँ सपनों में मिल जाता हूँ।
तुम मेरे सपनों में आते सच-सच तुम्हें बताता हूँ।

सोचो क्या जो सपने आते-
वे बस ऐसे ही आते हैं।
जीवन की कोई सच्चाई
भी वे हमको दिखलाते हैं।
सपनों में भी सच्चाई से रखता गहरा नाता हूँ।
तुम मेरे सपनों में आते सच-सच तुम्हें बताता हूँ।