भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कुछ हमने गीत लिखे / कमलेश द्विवेदी
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:09, 1 जुलाई 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कमलेश द्विवेदी |अनुवादक= |संग्रह=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
कुछ हमने गीत लिखे अपने सम्बंधों के.
जो किये स्वयं से ही ऐसे कुछ द्वंद्वों के.
कुछ वचन अधूरे हैं
कुछ कोमल स्मृतियाँ।
कुछ भाव हमारे हैं
कुछ तेरी आकृतियाँ।
महके थे स्वप्न कभी जिनसे उन गंधों के.
कुछ हमने गीत लिखे अपने सम्बंधों के.
जो मन में है पीड़ा
उसका आभास लिये।
ये पंक्ति-पंक्ति में है
कितने वनवास लिये।
जो हुये नहीं पूरे ऐसे अनुबंधों के.
कुछ हमने गीत लिखे अपने सम्बंधों के.
तप कहीं भगीरथ सा
तृष्णा है चातक सी.
वेदना यक्ष-सी भी
इनमें है रची-बसी
जो तोड़ न पाये हम ऐसी सौगंधों के.
कुछ हमने गीत लिखे अपने सम्बंधों के.