भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जय मां जय जय भारती / लावण्या शाह
Kavita Kosh से
Arti Singh (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:38, 11 जुलाई 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=लावण्या शाह |अनुवादक= |संग्रह= }} <poem>...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
कोटि कोटि कंठों से गूंजे
जय मां जय जय भारती!
जय मां जय जय भारती!
हे रत्न मण्डिता कोमल वदना
हे शुभ्रवर्ण तू अभयदायिनी
हे शस्य श्यामला,
हिम किरीटि–धारिणी
मंद–स्मिता, नव कमल मालिनी
जय मां जय जय भारती!
हे वेद प्रसविता, वीर जननी
हे ब्रह्मसुता, वरद वर दायिनी,
उन्नत ललाट जग तारिणी
हे ऋषिगण सेवित मानिनी
जय मां जय जय भारती!