Last modified on 11 जुलाई 2020, at 19:57

जय मां जय जय भारती / लावण्या शाह

Abhishek Amber (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:57, 11 जुलाई 2020 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

कोटि कोटि कंठों से गूंजे
जय मां जय जय भारती!
जय मां जय जय भारती!
हे रत्न मण्डिता कोमल वदना
हे शुभ्रवर्ण तू अभयदायिनी
हे शस्य श्यामला,
हिम किरीटि–धारिणी
मंद–स्मिता, नव कमल मालिनी
जय मां जय जय भारती!

हे वेद प्रसविता, वीर जननी
हे ब्रह्मसुता, वरद वर दायिनी,
उन्नत ललाट जग तारिणी
हे ऋषिगण सेवित मानिनी
जय मां जय जय भारती!