भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हर हमेशा याद आती आपकी / कैलाश झा 'किंकर'

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:50, 16 जुलाई 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कैलाश झा 'किंकर' |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हर हमेशा याद आती आपकी
भा चुकीं आँखें सवाली आपकी।

लोग तो ख़ुद को बदलते ही गये
है कहीं भी तो न सानी आपकी।

ग़म के आँसू में भिंगी तन्हाइयाँ
मिट सकेगी कब जुदाई आपकी।

हर नया रिश्ता पुराना हो रहा
है ग़जब की आशनाई आपकी।

दोस्ती में है भरोसा दोस्त का
बन रही सम्बल है पाती आपकी।

दूर रहकर भी मुहब्बत पल रही
दे रही आँखें गवाही आपकी।