भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जीऊँगा बिना हमदम कैसे / कैलाश झा 'किंकर'
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:55, 17 जुलाई 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कैलाश झा 'किंकर' |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
जीऊँगा बिना हमदम कैसे
मुश्किल को करूँगा कम कैसे।
खुशियों के मिले अवसर फिर भी
आँखें हैं तुम्हारी नम कैसे।
है तेल अदद बाती साथी
पर दीप हुआ मद्धम कैसे।
खुशियाँ हैं पलक में गुम तेरी
रखते हो निरन्तर ग़म कैसे।
आतंक तुम्हारा है तारी
साँसों के बजे सरगम कैसे।
हक़ मार रहे हैं सबके सब
मैं और रखूँ संयम कैसे।