भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मुझे भी सुनाना / कैलाश झा 'किंकर'

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:02, 17 जुलाई 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कैलाश झा 'किंकर' |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मुझे भी सुनाना
वफ़ा का फ़साना॥

न भूलूँ कभी मैं
न मुझको भुलाना।

हुआ हूँ मैं तेरी
नज़र का निशाना।

चलेगा न अब वो
तुम्हारा बहाना।

मुहब्बत का दुश्मन
है सारा ज़माना।

यकीनन तेरा मैं
तू मेरा दिवाना।

न मायूस होकर
तू आँसू बहाना।

सुकूं दे रहा है
तेरा हर तराना।

ग़मों में भी साथी
तू हँसना-हँसाना।

जो तुमने किया था
वो वादा निभाना।

नये रास्ते पर
न तुम डगमगाना।

हूँ तुझसे मुख़ातिब
नया है ठिकाना।

निगाहों में तेरी
मेरा आबोदाना।

वफ़ाई में "किंकर"
है जीवन बिताना।