भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
इक नज़र आपकी चाहते हैं / कैलाश झा 'किंकर'
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:39, 17 जुलाई 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कैलाश झा 'किंकर' |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
इक नज़र आपकी चाहते हैं
एक पल में सदी चाहते हैं।
अब समझना कठिन हो गया है
जाने कैसी ख़ुशी चाहते हैं।
हम तो माली हैं इस गुलसितां का
बाग की ज़िन्दगी चाहते हैं।
आपसे तो ख़ुशी मिल रही है
आपकी दोस्ती चाहते हैं।
शायरों की ग़जब ज़िन्दगी है
फिर भी हम शायरी चाहते हैं।
चाहते थे जिन्हें कल तलक हम
उनको तो आज भी चाहते हैं।