भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
नाम मेरा मिटा दिया उसने / कैलाश झा 'किंकर'
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:45, 17 जुलाई 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कैलाश झा 'किंकर' |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
नाम मेरा मिटा दिया उसने
कल खिलौना दिया हटा उसने।
भीड़ में कौन किसको जाने है
फिर भी मुँह को घुमा लिया उसने।
शोख चंचल हसीन रातों में
चाँद तारे लिया सजा उसने।
वक़्त से वह बड़ा न हो सकता
फिर भी इतिहास को लिखा उसने।
एक "किंकर" से कुछ न हो सकता
इसलिए सिर लिया झुका उसने।