भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
भूमिहीन किसान / राणा प्रताप
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:05, 18 जुलाई 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राणा प्रताप |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
गाँव
एक हरा-भरा चारागाह है
जिसे प्रत्येक वर्ष
ज़मींदार का छुट्टा साण्ड
चर जाता है
भूमिहीन किसान
अपने शरीर को खाद बनाकर
प्रत्येक वर्ष खेतों में पटाता है
एवज़ में,
बन्दूक के कुन्दों से उसकी पिटाई होती है
जब एक जोड़ी हाथ
दोनाली बन्दूक को थाम लेता है
नक्सलवादी कहा जाने लगता है
वारण्ट और कुर्की-ज़ब्ती होती है
अंततः उसे गोली से उड़ा दिया जाता है
यही क़िस्सा है
खेत और खलिहान का
मज़दूर और किसान का
सामन्त और सरकार का
बूढ़े-बुजुर्ग ऐसा ही कहते हैं