भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
रोज कहता हूँ कहा करता हूँ /कैलाश झा 'किंकर'
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:48, 19 जुलाई 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कैलाश झा 'किंकर' |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
रोज कहता हूँ कहा करता हूँ
मानता ख़ुद को अभी बच्चा हूँ।
दिल कहे तब ही पढ़ा करना तुम
मैं सदा दिल की कही लिखता हूँ।
दोष उनका ये नहीं मेरा है
झट से मैं दोस्त बना लेता हूँ।
उनकी आँखों में नहीं पानी है
मैं किसी से भी नहीं लड़ता हूँ।
दुख भरे दिन न कभी छोड़ेंगे
मैं दुखी में भी सुखी रहता हूँ।
सच को जो सच न कहे शायर क्या
मैं अदीबों का जिगर रखता हूँ।