भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
नाम तेरा ज़बान पर आया / कैलाश झा 'किंकर'
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:28, 19 जुलाई 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कैलाश झा 'किंकर' |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
नाम तेरा ज़बान पर आया
चाँद जब आसमान पर आया।
एक दीवार उठ गयी यारो
तीर जब भी कमान पर आया।
झूमकर नाचने लगे सपने
डाकिया जब दलान पर आया।
क़ैदख़ाने में एक दीवाना
आज तेरे बयान पर आया।
गैर को ही पता चला पहले
जब भी यौवन उठान पर आया।