Last modified on 19 जुलाई 2020, at 23:28

नाम तेरा ज़बान पर आया / कैलाश झा 'किंकर'

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:28, 19 जुलाई 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कैलाश झा 'किंकर' |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

नाम तेरा ज़बान पर आया
चाँद जब आसमान पर आया।

एक दीवार उठ गयी यारो
तीर जब भी कमान पर आया।

झूमकर नाचने लगे सपने
डाकिया जब दलान पर आया।

क़ैदख़ाने में एक दीवाना
आज तेरे बयान पर आया।

गैर को ही पता चला पहले
जब भी यौवन उठान पर आया।