भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सबसे ऊपर होता प्यार / कैलाश झा 'किंकर'
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:34, 19 जुलाई 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कैलाश झा 'किंकर' |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
सबसे ऊपर होता प्यार।
करता हूँ मैं भी स्वीकार॥
जीवन में चाहे दुख हो
कर न सकूँ सच से इन्कार।
उनकी बिल्कुल बात अलग
धन से मुझको क्या दरकार।
जी भर कर बातें होगी
आओगे जब अबकी बार।
मेरे जीवन में खुशियाँ
आने को हैं अब तैयार।