भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मुहब्बत की बातें मयस्सर नहीं / कैलाश झा 'किंकर'
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:51, 19 जुलाई 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कैलाश झा 'किंकर' |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
मुहब्बत की बातें मयस्सर नहीं
तो आवास कहिए ये है घर नहीं।
सभी एक दूजे से जलते रहे
किसी को तरक्क़ी का अवसर नहीं।
बने इतने कानून सबके लिए
ख़ता करने वालों को ही डर नहीं।
अहंकार में चूर है शख्सियत
किसी के लिए दिल में आदर नहीं
सफर में बहुत लोग मिलते मगर
सभी को बनाते हैं रह-बर नहीं
सभी को पता है कि मंज़िल तलक
पहुँचते दिशाहीन होकर नहीं