भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

काटते—काटते वन गया / जहीर कुरैशी

Kavita Kosh से
द्विजेन्द्र द्विज (चर्चा) द्वारा परिवर्तित 23:11, 19 सितम्बर 2008 का अवतरण (नया पृष्ठ: <poem> काटते—काटते वन गया जिन्दगी से हरापन गया सोच में भी प्रदूषण बढ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

काटते—काटते वन गया
जिन्दगी से हरापन गया

सोच में भी प्रदूषण बढ़ा
इसलिए, शुद्ध चिंतन गया


मंजिलों पर बनीं मंजिलें
गाँव—शैली का आँगन गया

भाई बस्ते उठाने के बाद
नन्हें—मुन्नों से बचपन गया

हम अकेले खड़े रह गए
दोस्तों का समर्थन गया

रूप—यौवन न काम आ सके
इस तरह स्वास्थ्य का धन गया

हर समय दौड़ते —भागते
शहरी लोगों का जीवन गया.