भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अलग मुस्कान मुद्राएँ अलग हैं / जहीर कुरैशी

Kavita Kosh से
द्विजेन्द्र द्विज (चर्चा) द्वारा परिवर्तित 07:15, 20 सितम्बर 2008 का अवतरण (नया पृष्ठ: <poem> अलग मुस्कान मुद्राएँ अलग हैं समारोहों की भाषाएँ अलग हैं जो अस...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अलग मुस्कान मुद्राएँ अलग हैं
समारोहों की भाषाएँ अलग हैं

जो असफल हैं,अलग है उनकी कुंठा
सफल लोगों की पीड़ाएँ अलग हैं

उन्हें तुम अपनी शैली में न बूझो
मेरे घर की समस्याएँ अलग हैं

जो अस्मत लुटते—लुटते बन गई थीं
वे कुछ ‘साक्षात् दुर्गाएँ’ अलग हैं

अमीरों की निराशा एक पल की
गरीबों की हताशाएँ अलग हैं

जो तरकों कॊ पराजित् कर् रही हैं
निरंकुश मन की सेनाएँ अलग हैं

जिन्हें मैं लिख न पाया डायरी में
मेरी खामोश कविताएँ अलग् हैं