Last modified on 30 जुलाई 2020, at 14:43

आके मिल जाओ / कविता भट्ट

वीरबाला (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:43, 30 जुलाई 2020 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

शाम -ए -महफ़िल है- मेरे दिल के मेहमान हो तुम।
मेरी चाहत है समंदर! फिर क्यों परेशान हो तुम?

सबने मुख मोड़ लिया, आँखें हैं नम, व्याकुल मन
दीप आँधी में जला लूँगी कि मेरे भगवान हो तुम।


आके मिल जाओ- बादलों से गिर रही रिमझिम,
जानेमन, जानेचमन, जानेवफ़ा, मेरी जान हो तुम।
        
 प्रियतम! दीपों की टोली, तुम रंग भी हो रंगोली।
 थाल पूजा का हो पावन कि मेरे घनश्याम हो तुम।