भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मुक्तक / भूपराम शर्मा भूप
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:56, 30 जुलाई 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=भूपराम शर्मा भूप |अनुवादक= |संग्र...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
अपनी तहज़ीब की अर्थी को सजाते क्यों हो।
अपनी तालीम को फैशन-सा बनाते क्यों को॥
मातृभाषा में भी जो ठीक से तुतला न सकें,
ऐसे बच्चों को तुम अंग्रेज़ी रटाते क्यों हो॥
एक ही फूल है फिर फूलों में अंतर क्यों है।
एक ही डाल है फिर झूलों में अंतर क्यों है॥
मुझको बतलादो ए, तालीम के ठेकेदारों,
गाँव के, शहर के स्कूलों में अंतर क्यों है॥
पहले हर शब्द के आशय को सँभाला जाए।
फिर उसे प्यार से हर कान में डाला जाए॥
जिसके अध्ययन की न जीवन से कोई संगति हो,
ऐसे हर पाठ को पुस्तक से निकाला जाए॥