Last modified on 3 अगस्त 2020, at 02:15

छटपटाता हूँ इसीलिए / सोमदत्त

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:15, 3 अगस्त 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सोमदत्त |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

वे कौन-सी ज़ुबानें हैं
जो मैं बोलूँ
कि समझें सबके मन
कौन-सी गठानें अपनी
जो मैं खोलूँ
कि खुले सबके मन

कौन-सी कौन-सी वह काया
जिसे धारूँ
कि भेंटें सब मन-तन
कि बिना पार किए ये सब बाधाएँ
मैं गूँगा हूँ वाक् का
छूँछा हूँ गाँठ का
अछूत समाज का

शब्दों के मन के रहन के इन रोगों से बेज़ार
छटपटाता हूँ इसीलिए कविता को
कविता कहने लजाता हूँ !