भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

डायरी में बारिश / अरुण आदित्य

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:51, 4 अगस्त 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अरुण आदित्य |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

एक
सोलहवीं बारिश के बाद
आदमी किसी बारिश में नहीं
बारिश की स्मृति में नहाता है ।
  
दो
 
हर आदमी अपनी बारिश में
अकेले नहाता है
 
बारिश में नहाते हुए
कोई अकेला कहाँ रह पाता है
कितने ही क़िस्से भीगते हैं
अकेले आदमी के साथ ।
  
तीन
 
तुम्हारी आँखों में घुमड़ रहे
बादल के भीतर जो भाप है
मुझे पता है, उसमें कितना ताप है ?
 
चार
 
धरती के तपते चेहरे पर
ठण्डे छींटे मार रहा जो बादल
वह समुद्र के खौलने से बना है
 
पर हुक़्म है हाक़िम का
कि ठण्डी-ठण्डी फुहारों के बीच
खौलने की बात भी करना मना है ।
  
पाँच
 
सपनों के बादल न सपनों की बून्दें
सपनों के झूले, न सपनों के मीत
 
पर सपने की माया
कि स्वप्न-भर नहाया ।
  
छह
 
बारिश जो लाती थी ख़ुशियों के ख़त
कभी-कभी क्यों लेकर आती है आफ़त
जानते हैं सब
पर मानते हैं कब ?
  
सात
 
रात भर मेघ झरा है
धरा का स्वप्न हरा है
हरे-भरे में भूल गया मैं
मेरा सपना कहाँ धरा है ?