भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

चलता मैं ही भार लिये / अशोक शाह

Kavita Kosh से
वीरबाला (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:12, 7 अगस्त 2020 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बारिश नहीं भिगोती मुझको
सूरज मुझे जलाता नहीं
पवन सोखता नमी न मुझसे
आकाश मुझे उठाता नहीं

धरती कहाँ गिराती मुझको
मैं ही रह न पाता निःसंग
पुष्प सुगन्ध मुझको नहीं देता
नयनों का न होता रंग

चलता मैं ही भार लिये
कुछ करने का उपकार लिये
अर्थ-अनर्थ का भेद लिये
करता उपद्रव संस्कार लिये

रंग में भंग मैंने ही डाला
फूलों का बन बैठा माली
धूप इकट्ठा करने जेब में
फिरता रहा डाली डाली

सपने देखे, नाम बुने
कोयल किसी को काग कहा
राग-द्वेष के चीर में लिपटा
हर सच को ही आग कहा

यह तो है स्वभाव नदी का
वेग लिये बहते जाना
बिना किये परवाह कूलों की
कथा धारा की कहते जाना

था अंतरिक्ष का खुला आँचल
मैंने ही पानी गागर भर लाया
सीमाओं पर नाम लिखा और
मेरा-मेरा कह अगराया

मुक्त निसर्ग के कैनवास पर
उगता नया है शुक्र भोर का
यह संसार भ्रम प्रतिबिम्ब का
रचा प्रतिध्वनियों के शोर का