भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कहा कि प्रेम करता हूँ / मुदित श्रीवास्तव
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:33, 12 अगस्त 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मुदित श्रीवास्तव |अनुवादक= |संग्र...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
क्यूँ कह दूँ कि
प्रेम करता हूँ?
तुम भी तो चाँद से
प्रेम करती हो
क्या तुमने कहा उसे कभी?
लेकिन निहारती तो हो
मैनें पेड़ों से जाकर
कभी नहीं कहा
लेकिन गले तो लगाता हूँ उन्हें
चाँद सुनेगा नहीं
पेड़ के भी कान नहीं
प्रेम करता हूँ
कहने के लिए
मुझे मौन चाहिए होगा
और तुम अनसुना कर देना
कि मैंने कहा
प्रेम करता हूँ!
अगर तुम्हें जाताना हो
कि प्रेम करती हो
तो मेरे मौन को थाम लेना
और चलना दूर तक साथ!