भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
गेंद / आत्मा रंजन
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:01, 12 अगस्त 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=आत्मा रंजन |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKav...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
रबर का एक लौंदा भर थी वह
चंचमाते शो केस में रखी सहेज
धूल गंदगी से बचाकर
भरसक बनाया उसे हालांकि
बना सकती थी जितना मशीन
आई बच्चे के हाथ
धकेला उसे धरती पर
तो हुआ नसीब मिट्टी का स्पर्श
उछली धरती से वह खिलती
फूल पौधे की मानिंद
बच्चे के हाथ आते ही
हो गई वह तितली
डोलती डोलती
गौर से देखा-
जाना माँ ने पहली बार
इस लक़दक़ बाज़ार से
क्या कुछ खरीद सकती है वह
मात्र दस रुपए में।