भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बादल रीता.. / सुरेन्द्र डी सोनी

Kavita Kosh से
आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:11, 17 अगस्त 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= सुरेन्द्र डी सोनी |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तुमने
मुझे मारे ताने...
तुलसी ने
हरसिंगार को...

मैं और हरसिंगार तो
चुप ही रहे
सदा की तरह..

नदियाँ
बादलों को
रिझाती आई हैं
ऐसे ही...

एक बादल रीझा
कल भी

अगर नहीं
तो दोनों सखियाँ
देखो उघाड़कर पीठ
आपस में कि
किसने लिखी
आड़ी-तिरछी कविताएँ
नाख़ूनों से

नदियाँ
बादलों को
रिझाती आई हैं
ऐसे ही...
तुमने
मुझे मारे ताने
तुलसी ने
हरसिंगार को

तुम और तुलसी तो
जन्मी हों
अपने ही गर्भ से
मगर
मुझे और हरसिंगार को
न देतीं गर्भ तुम
तो क्या होता..
कोई रीता बादल
भरता न कभी !