भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अतृप्ति / सुरेन्द्र डी सोनी
Kavita Kosh से
आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:14, 17 अगस्त 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= सुरेन्द्र डी सोनी |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
रात !
अँधेरे की पालकी में
नितान्त अकेली तू...
कोई प्यास आती है
जो चूमकर तेरे कपोल
भड़काती है
और अधिक तेरी अतृप्ति को...
फिर मुड़ जाती है वापस...
दे पाता तुझे अगर
मेरी साँस
मेरे शब्द
मेरी जिजीविषा...
पी जाता
तेरी देह अगर
प्यास के आने से पहले तो
कभी न मुड़कर जाती वह...
रात !
सुबह तक फूटती
तू एक कली-सी !