Last modified on 17 अगस्त 2020, at 22:01

मरा हुआ आदमी / रमेश ऋतंभर

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:01, 17 अगस्त 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रमेश ऋतंभर |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKav...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मरा हुआ आदमी
दुनिया का सबसे जिन्दा और ताज़ा सच है
क्या किसी मरे हुए आदमी को
तुमने देखा है दोस्त?
तुमने देखा है?
कि वह कितना बेफिक्र और निश्चिंत-सा
सोया रहता है
जैसे कि वह घोड़े बेचकर सो रहा हो बरसों से
देखी है तुमने
उसके चेहरे की मुर्दनी शांति
कितनी तटस्थ और कायर शांति दिखती है
मरे हुए आदमी के चेहरे पर
आखिर कैसे हो जाती है इतनी जल्दी
उसकी चेतना मुर्दा?
जिन्दा आदमी तो नहीं होता
इतना तटस्थ और शांत कभी?
वह तो
रहता है हमेशा सक्रिय एवं बेचैन
सत्य की तलाश में
रहता है हमेशा जागरूक
गलत चीजों के ख़िलाफ़
सचमुच मरा हुआ आदमी
दुनिया का सबसे जिन्दा और ताज़ा सच है
जिन्दा और ताज़ा सच
जिसे हर कोई पा सकता है
जीते-जी मरकर
लेकिन इतना याद रहे ज़रूर
कि मरे हुआ आदमी का
कोई इतिहास नहीं होता
दुनिया में कहीं भी दोस्त!