भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मेरी अब बात ख़ुद से हो रही है / सोनरूपा विशाल

Kavita Kosh से
Abhishek Amber (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:34, 21 अगस्त 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सोनरूपा विशाल |अनुवादक= |संग्रह= }} {...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

 
ये बारिश धुंध सारी धो रही है
मेरी अब बात ख़ुद से हो रही है

ये कैसा हादसा गुज़रा है उस पर
वो लड़की सोते सोते रो रही है

महकना था जिसे सबके दिलों में
वो ख़ुश्बू काग़ज़ों में सो रही है

तुम आ जाओ दोबारा ज़िन्दगी में
तुम्हारी याद धुँधली हो रही है

किसे है फ़िक्र उसका ध्यान रक्खे
सो चींटी ख़ुद किनारे हो रही है

बड़ी पगली हूँ इतने में ही ख़ुश हूँ
कि मेरी बात तुझसे हो रही है

भटकते फिर रहे हैं पात्र सारे
उधर पूरी कहानी हो रही है