भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ताली ख़ूब बजायेंगे / प्रभुदयाल श्रीवास्तव
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:47, 21 अगस्त 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रभुदयाल श्रीवास्तव |अनुवादक= |स...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
चींटी एक आई पूरब से,
एक आ गई पश्चिम से।
हुई बात कानों-कानों में,
रुकीं ज़रा दोनों थम के।
बोली एक, कहाँ जाती हो,
कहीं नहीं दाना पानी।
चलें वहाँ पर जहाँ हमारे,
रहते हैं नाना नानी।
गर्मी की छुट्टी है दोनों,
चलकर मजे उड़ाएंगे।
नानाजी से अच्छा वाला,
बर्गर हम मंगवाएंगे।
कहा दूसरी ने, पागल हो!
वहाँ नहीं हमको जाना।
हाथी घूम रहा गलियों में,
चलकर उसको चमकाना।
"घुसते अभी सूँड़ में तेरी,"
यह कहकर धमकायेंगे।
भागेगा वह इधर उधर तो,
ताली ख़ूब बजायेंगे।