भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
चूहे की सजा / प्रभुदयाल श्रीवास्तव
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:48, 21 अगस्त 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रभुदयाल श्रीवास्तव |अनुवादक= |स...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
हाथीजी के न्यायालय में,
एक मुकदमा आया।
डाल हथकड़ी इक चूहे को,
कोतवाल ले आया।
बोला साहब इस चूहे ने,
दस का नोट चुराया।
किंतु रखा है कहाँ छुपाकर,
अब तक नहीं बताया।
सुबह शाम डंडे से मारा,
पंखे से लटकाया।
दिए बहुत झटके बिजली के,
मुंह ना खुलवा पाया।
चूहा बोला दया करें हे,
न्यायधीश महराजा।
कॊतवाल इस भालू का तो,
बजा अकल का बाजा।
नोट चुराया सच में मैंने,
हे अधिकारी आला।
किंतु समझकर कागज मैंने,
कुतर-कुतर खा डाला।
न्यायधीश हाथी ने तब भी,
सजा कठोर सुनाई।
' कर दो किसी मूढ़ बिल्ली से,
इसकी अभी सगाई। '
तब से चूहा भाग रहा है,
अपनी जान बचाने।
बिल्ली पीछे दौड़ रही है,
उससे ब्याह रचाने।