भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अगरतला में बंगलादेशी छतरी / राजेन्द्र उपाध्याय

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:26, 22 अगस्त 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राजेन्द्र उपाध्याय |अनुवादक= |संग...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

राजेन्द्र उपाध्याय
अगरतला के भीड़ भरे बाज़ार में
टंगी हुई वह एक छतरी है
बंगलादेश में बनी हुई

बंगलादेश में सिला गया है उसका कपड़ा
बंगलादेश में बंधी है उसकी तनियाँ
बंगलादेश में रहता है उसका जन्मदाता
उस कपड़े में है एक बंगलादेशी मंजूर की गंध
उन तनियों में तनी है एक बंगलादेशी मजूर की उंगलियाँ

बगैर पासपोर्ट बगैर वीजा के वह चली आई है इस अनजान मुल्क में
अपना आकाश अपना इन्द्रधनुष पीछे छोड़ आई है।

उसमें बंगलादेश का आकाश झांक रहा था
उसमें बंगलादेश का इन्द्रधनुष ताक रहा था।

इस छतरी ने नहीं जानी है अभी इस देश की धूप और धूल
यहाँ की बारिशों का स्वाद नहीं जाना है
हवा के थपेड़े नहीं सहे हैं

इस शहर में इस देश में यह नई-नई आई है
यह बेचारी अनजान नावाकिफ इस शहर की सड़कों, चौराहों, घुमावदार मोड़ों से

यह इस देश के लोगों का मिज़ाज नहीं जानती है
इसने अभी इस शहर इस देश का हवा पानी नहीं चखा है
इसे अभी इस शहर इस देश की बोली बानी जानने में लगेगा वक्त

इसे एक मौका तो देकर देखो
फिर वह ऐसे यहाँ रच बस जाएगी
जैसे यही जन्मी थी

तुम्हारे बुढ़ापे की लाठी बन जाएगी
मरते दम तक तुम्हारा साथ नहीं छोड़ेगीं।