भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

वह नदी में नहा रही है / कुमारेंद्र पारसनाथ

Kavita Kosh से
Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:22, 24 सितम्बर 2008 का अवतरण

यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

वह नदी में नहा रही है
नदी धूप में
और धूप उसके जवान अंगों की मुस्‍कान मे
चमक रही है।
मेरे सामने
एक परिचित खुश-बू
कविता की भरी देह में खड़ी है
धरती यहां बिल्‍कुल अलक्षित है-
अंतरिक्ष की सुगबुगाहट में
उसकी आहट सुनी जा सकती है।
आसमान का नीला विस्‍तार
और आत्‍मीय हो गया है।
शब्‍द
अर्थ में ढलने लगे हैं।
और नदी
उसकी आंखों में अपना रूप देख रही है।
आसमान के भास्‍वर स्‍वर उसके कानों का छूते हैं,
और वह गुनगुना उठती है।
उसके अंदर का गीत
[एक नन्‍हा पौधा]
सूरज की ओर बांहे उठाए लगातार बढता जा रहा है।