Last modified on 27 अगस्त 2020, at 23:06

गधेराम ट्रेन में / प्रभुदयाल श्रीवास्तव

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:06, 27 अगस्त 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रभुदयाल श्रीवास्तव |अनुवादक= |स...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

बैठ ट्रेन में गधेराम जी,
निकले हैदराबाद को।
उनका था संगीत समागम,
आनेवाली रात को।

किंतु बर्थ के ठीक सामने,
एक आदमी बैठा था।
पल-पल में तंबाकू खाता,
पल में सिगरेट पीता था।

खांस-खांस कर गधेराम का,
हाल बड़ा बेहाल हुआ।
उड़ी महक तंबाकू की तो,
लुड़का और निढाल हुआ।

किंतु होश जैसे आया तो,
वह टी.टी को ले आया।
तंबाकू खाने वाले का,
सौ जुर्माना करवाया।

फिर बोला टी-टी से, भैया,
मेरी सीट बदलवा दो।
इंसानों से दूर कहीं भी,
जगह जरा-सी दिलवा दो।