भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
झब्बू का नया साल / प्रभुदयाल श्रीवास्तव
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:42, 28 अगस्त 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रभुदयाल श्रीवास्तव |अनुवादक= |स...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
सबने ख़ूब मिठाई खाई,
नए नए इस साल में।
झब्बू भैया रूठे बैठे,
थे अब तक भोपाल में।
गए साल में झब्बन के संग,
में छिंदवाड़ा छोड़ा था।
जिस घोड़े पर गए बैठकर,
चाबी वाला घोड़ा था।
नहीं ठीक से चल पाया था,
लंगड़ापन था चाल में।
खूब मनाया झब्बू भैया,
नए साल में घर आओ।
मिट्टी की गुड़ियों के हाथों,
का हलुआ तुम भी खाओ।
पर उनके स्वर थे बदले से,
नहीं दिखे थे ताल में।
तभी अचानक शाम ढले ही,
खट खट-खट का स्वर आया।
सबने देखा आसमान से,
झब्बू का घो्ड़ा आया।
बजा तालियाँ लगे नाचने,
सभी खिलौने हाल में।