भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बोल पगे हैं शक्कर से / प्रभुदयाल श्रीवास्तव

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:51, 28 अगस्त 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रभुदयाल श्रीवास्तव |अनुवादक= |स...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अब भी बड़े सुहाने लगते,
लिपे हुए घर गोबर से /

घर कच्चा है गाँव बड़ा है,
आंगन सुन्दर प्यारा-सा /
लिपा गाय के गोबर से है,
दिखता सजा संवारा-सा /
सौंधी-सौंधी गंध उठ रही,
चूना पुते हुए घर से /

नीम छाँव वाले आँगन में,
मढ़े माड़ने चूने से /
बेल, पत्तियों पर टाँके हैं,
सुन्दर फूल करने से /
सब जूते चप्पल बाहर हैं,
दादी अम्मा के डर से /

पूजा के कमरे में उठती,
है सुगंध। वन चंदन की /
सुबह शाम कानों में पड़ती,
मधुर गूँज टन-टन-टन की /
ईश वंदना करते हैं सब,
धीमे मधुर-मधुर स्वर से /

स्वर्ग सरीखे सारे सुख हैं,
घर आंगन में देहरी पर /
हंसी ठहाके गूंजा करते,
सुबह शाम दोपहरी भर /
बोल सभी के मीठे जैसे,
पगे हुए हैं शक़्कर से /