Last modified on 28 अगस्त 2020, at 23:00

नहीं जाऊँगा अब मैं शाला / प्रभुदयाल श्रीवास्तव

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:00, 28 अगस्त 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रभुदयाल श्रीवास्तव |अनुवादक= |स...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

लगता है हो रहा घोटाला।
नहीं जाऊँगा अब मैं शाला।

अब तक नहीं किताबें आईं।
नहीं कापियाँ अभी मगाईं।
जूते, वर्दी भी बाक़ी है।
पापा कि क्या चालाकी है।
लगता है कुछ गड़बड़ झाला।
नहीं जाऊँगा अब मैं शाला।

रबर पेंसिल नहीं मिले हैं।
स्विमिंग सूट भी नहीं सिले हैं।
किस बस में है मुझको जाना।
नहीं अभी तक ठौर ठिकाना।
लगता कहीं दाल में काला।
नहीं जाऊँगा अब मैं शाला।

शिक्षक जी भी गज़ब ढहाते।
रोज नई चीजें मंगवाते।
मंहगाई में खाना मुश्किल।
नई किताबें लाना मुश्किल।
पापा को चिंता में डाला।
नहीं जाऊँगा अब मैं शाला