भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कहावतें / ओक्ताविओ पाज़ / उज्ज्वल भट्टाचार्य

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:05, 29 अगस्त 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ओक्ताविओ पाज़ |अनुवादक=उज्ज्वल भ...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

एक बाली समूचा अनाज है
एक पंख एक गाता हुआ पंछी है
रक्तमांस का एक मनुष्य सपनों से पैदा हुआ मनुष्य है
 
सच्चाई बांटी नहीं जा सकती
गड़गड़ाहट बिजली के कारनामे की घोषणा है
सपनो में खोई औरत हमेशा एक प्यारी शक्ल में ज़िन्दा है
सोता हुआ पेड़ एक हरी भविष्यवाणी है
 
जल लगातार बोलता है
और कभी अपनी बात दोहराता नहीं
गीतों के पलड़े पर नींद का कोई वज़न नहीं
जीवन को अपनाने वाली मदमाती
एक औरत की ज़ुबान पर
स्वर्ग का पंछी फैला देता है अपने डैने

अँग्रेज़ी से अनुवाद : उज्ज्वल भट्टाचार्य