भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हृदय पर तो है प्रथम अंकन / सर्वेश अस्थाना

Kavita Kosh से
Abhishek Amber (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:20, 29 अगस्त 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सर्वेश अस्थाना |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हृदय पर तो है प्रथम अंकन तुम्हारे नाम का
अब किसी के भी लिए ये मन भला किस काम का।
जब कभी था ब्रम्ह ने ये जग बनाया
और मानव तन को जीवन से सजाया
और रच कर साथ तब हमको विधाता,
प्रेम के नव व्याकरण पर मुस्कुराया
दे दिया उसने बसेरा हमे बस एक धाम का
हृदय पर तो है प्रथम अंकन तुम्हारे नाम का।।

भोर सोने की तरह उसने सजाई,
दोपहर चांदी के जैसी मुस्कुराई।
सांझ ने न्योता दिया सिंदूर को,
रात सपनीली बहुत ही कसमसाई।
है हमारे प्रेम का साम्राज्य आठों याम का,
हृदय पर तो है प्रथम अंकन तुम्हारे नाम का।

रूप कुंदन सा तुम्हारा है सुनो,
और तन चन्दन तुम्हारा है सुनो।
तुम ही मोती और माणिक हो मेरे,
गहन अभिनंदन तुम्हारा है सुनो।।
प्रेम ही परिणाम है इस प्रेम के परिणाम का।
हृदय पर तो है प्रथम अंकन तुम्हारे नाम का।।